I Meditate With Thy Name |Poem

A poem by Hindi poet Agyeya titled  'मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!' on being lost in elemental thought, translated by Gunjan Joshi

Illustration
Illustration Photo: Anupriya
info_icon

Beloved I meditate with thy name!   

This world has flowed past like a rivulet,  

But I meditate with thy name. 

Although you are distant but never have I wanted,  

You right in front of me.  

Oh naïve one!  This is our penance,  

That you should be somewhere near me.  

There is something more elemental,  

Than the discourse of far and distant! 

I am absorbed in this elemental thought,  

I am in the state of an eternal salvation.  

As I meditate with thy name.  

Why should I fear death?   

Or the curse of a petty life,  

I cannot fear slowly sanctifying fire of earth!      

Even almighty’s arms were vain in measuring,   

Whose might, I am that man or that mortal,  

Who lives in disguise of immortality.  

As I meditate with thy name.  

What is a night for me!    

As I my eyes are always closed! 

Today I keep in my heart a burning sun,  

Beyond the yonder in the void! 

Stars with dim light twinkle.  

I am the thunder, blazing, and unstoppable.  

I am in constant journey.   

As I meditate with thy name.  

The pain of existence and fears of death,  

These vicious circles of birth and death, 

Growth and regression with grief and bliss.  

All struggles of mine have,   

Become a symphony today al of a sudden,  

As I am able to see you without blinking.  

And have become eternally meditative,  

 As I meditate with thy name.  

This world has flowed past like a rivulet,  

Beloved I meditate with thy name. 

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

प्रिय, मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

बह गया जग मुग्ध सरि-सा मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

तुम विमुख हो, किंतु मैंने कब कहा उन्मुख रहो तुम?

साधना है सहसनयना—बस, कहीं सम्मुख रहो तुम!

विमुख-उन्मुख से परे भी तत्त्व की तल्लीनता है—

लीन हूँ मैं, तत्त्वमय हूँ अचिर चिर-निर्वाण में हूँ!

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

क्यों डरूँ मैं मृत्यु से या क्षुद्रता के शाप से भी?

क्यों डरूँ मैं क्षीण-पुण्या अवनि के संताप से भी?

व्यर्थ जिसको मापने में हैं विधाता की भुजाएँ—

वह पुरुष मैं, मर्त्य हूँ पर अमरता के मान में हूँ!

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

रात आती है मुझे क्या? मैं नयन मूँदे हुए हूँ,

आज अपने हृदय में मैं अंशुमाली को लिए हूँ!

दर के उस शून्य नभ में सजल तारे छलछलाए—

वज्र हूँ मैं, ज्वलित हूँ, बेरोक हूँ, प्रस्थान में हूँ!

में तुम्हारे ध्यान में हूँ!

मूक संसृति आज है, पर गूँजते हैं कान मेरे,

बुझ गया आलोक जग में, धधकते हैं प्राण मेरे।

मौन या एकांत या विच्छेद क्यों मुझको सताए?

विश्व झंकृत हो उठे, मैं प्यार के उस गान में हूँ!

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

जगत है सापेक्ष, याँ है कलुष तो सौंदर्य भी है,

हैं जटिलताएँ अनेकों—अंत में सौकर्य भी है।

किंतु क्यों विचलित करे मुझको निरंतर की कमी यह—

एक है अद्वैत जिस स्थल मैं उस स्थान में हूँ!

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

वेदना अस्तित्व की, अवसान की दुर्भावनाएँ—

भव-मरण, उत्थान-अवनति, दु:ख-सुख की प्रक्रियाएँ

आज सब संघर्ष मेरे पा गए सहसा समन्वय—

आज अनिमिष देख तुमको लीन मैं चिर-ध्यान में हूँ!

मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

बह गया जग मुग्ध-सरि-सा मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

प्रिय, मैं तुम्हारे ध्यान में हूँ!

Published At:
SUBSCRIBE
Tags

Click/Scan to Subscribe

qr-code

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

×